आपके फोन में पानी चला गया, तो ये करें.... सबसे आसान तरीका
आपके फोन में पानी चला गया, तो ये करें.... सबसे आसान तरीका
आज के समय में मोबाइल सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला डिवाइस है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हम सभी मोबाइल का उपयोग करते हैं परन्तु कभी धोखे से मोबाइल पानी में गिर जाये और पानी की वजह से मोबाइल ख़राब हो जाये ऐसे समय क्या करेंगे---------?
मोबाइल में पानी जाने पर मोबाइल अपने आप बंद हो जाता है और स्विच ऑन नहीं होता और कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि मोबाइल का लाइट हल्का सा जलने लगता है अर्थात मोबाइल ब्लिंक करने लगता है ऐसी अवस्था में हमारा मोबाइल हीट करने लगता है ऐसे समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें की मोबाइल को स्विच ऑन नहीं करना है यदि हम स्विच ऑन करतें हैं तो मोबाइल शार्ट सर्किट हो जायेगा और हमारी समस्या अधिक जटिल हो जाएगी |
मैं आपको इस पोस्ट में यह बताऊंगा कि पानी से गीले हुए मोबाइल को घर में ही कैसे ठीक करें-
अगर आपके मोबाइल में पानी चला जाता है तो सबसे पहले मोबाइल स्विच ऑफ करें और बैटरी, सिम कार्ड तथा मेमोरी कार्ड अलग निकाल कर रख दें ताकि शार्ट सर्किट से बचा जा सके और यदि बैटरी नॉन रिमुवेबल है तो मोबाइल को बंद कर सूखने रख दें|
मोबाइल को ब्लू ड्राई से सुखना बेहतर होगा यदि ब्लू ड्राई नहीं है तो धूप में सुखना ही बेटर होगा |
इसके बाद मोबाइल के अंदर का पानी सुखाने के लिए इसे कच्चे चावल में पूरी तरह ढंक दे ऐसा १० से १२ घंटे तक करे ऐसा इसलिए करें क्योंकि कच्चे चावल में पानी सुखाने की क्षमता होती है| जब मोबाइल पूरी तरह सुख जाये तब बैटरी, सिम कार्ड एवं मेमोरी कार्ड लगाकर इसे ऑन करें आप देखेंगे की आपका मोबाइल ठीक है|
इस प्रकार आप अपना मोबाइल आसानी से घर में ही ठीक कर सकते हैं
No comments
Post a Comment